गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर Strong digestive system

गर्मी का मौसम आते ही कई लोग पेट में होने वाली जलन,एसिडिटी और ख़राब पाचन से गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या, का सामना करते है वे लोग इन 6 आसान उपायों से करें दूर इस समस्या को . गर्मी में बाहर का ज्यादा खाना और तला-भुना खाने की वजह से या ज्यादा गरम पदार्थ के सेवन से पेट में बदहजमी की समस्या  काफी बढ़ जाती है। अक्सर लोग इस समस्या को ठीक करने के लिए कई तरह के उपाए करते है वे  चूर्ण और दवाइयों का भी सेवन करते हैं।

इन चीजों से कुछ समय के लिए आराम तो मिल जाता है, पर लंबे समय तक इनका उपयोग किया जाता है तो इसके साइड इफेक्ट्स भी होते है । पेट संबंधी समस्याओ से आराम पाने के लिए बेहतर है हम पहले से ही घरेलु नुस्खों से दूर करने की कोशिश करे किन्त्तु समस्या अधिक है लम्बे समय से तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले। घरेलू नुस्खों  से पाचन तंत्र भी मजबूत बनेगा और भूख भी खुलकर लगेगी। आइए जानते हैं गर्मी में होने वाली बदहजमी की  समस्या, इन 6 आसान उपायों से करें दूर करने  के बारे में।

1.पानी का पर्याप्त सेवन

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या बढ़ जाती है, आवश्यक है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेट रहना बहुत आवश्यक होता है। दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी अवश्य पिएं। पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहने के साथ खाना भी ठीक से पचता है और पाचन तंत्र मजबूत होता है। कम पानी पीने से बदहजमी और कब्ज की समस्या बढ़ सकती है।

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या  इन 6 आसान उपायों से करें दूर Strong digestive system

2.दही और छास का सेवन

दही और छास के सेवन  से भी गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या को इन 6 आसान उपायों से करें दूर जिसमे दही और छास का सेवन भी प्रमुख रूप से किया जा सकता है। दही और छास में मौजूद गुड बैक्टीरिया खाना पचाने के साथ बदहजमी की समस्या को भी आसानी से दूर करता है। गर्मी में दही खाने से शरीर लंबं समय तक हाइड्रेट रहता है और गैस, अपच की समस्या दूर होती है।

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर

3.नींबू

नीबू में विटामिन स तो भरपूर मात्रा में होता ही इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते है जो गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या को भी दूर करने में भी सहायक है. गर्मी में बदहजमी को दूर करने के लिए नींबू पानी सबसे बेहतर विकल्प है। नियमित नींबू पानी पीने से भूख खुलती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। नींबू में मौजूद गुण खाना पचाने में मदद करते हैं। वैसे तो गर्मी में नीबू पानी या नीबू के अन्य पारकर से सेवन फायदेमंद है किन्तु किसी बीमारी की स्थिति में डॉक्टर की सहल से स्तेमाल करे .

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर

4.सौंफ

सौंफ न केवल मुखशुद्धि बल्कि सेहत के लिए भी बहुत उपयोगी है खासकर गर्मियों में सौंफ शरीर को ठंडा रखने के साथ पेट की समस्याओं को दूर कर सकती करती है। अगर आप अपच की समस्या से परेशान है, तो खाना खाने के बढ़ सौंफ के उपयोग करे या इसकी चाय बना कर भी उपयोग किया जा सकता है । सौंफ की चाय बनाने के लिए 1 गिलास पानी को हल्का गर्म करें। अब इसमें 1 चम्मच सौंफ को लेकर कुछ देर के लिए उबालें और छानकर गुनगुना होने पर पिएं। ये चाय बदहजमी को ठीक करने के साथ खाना पचाने में भी मदद करेगी।

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर

5.हींग

हींग हर घर में उपयोग की जाती है औषधियों गुणों से भरपूर हींग पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके सेवन से अपच, गैस और बदहजमी की समस्या आसानी से दूर होती है। गर्मी में बदहजमी को दूर करने के लिए हींग का पानी या फिर हींग का सेवन किया जा सकता है।

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या  इन 6 आसान उपायों से करें दूर Strong digestive system

 

6.केला

यह अपने हाई फाइबर गुणों की वजह से आंत और पेट के स्वासथ्य के लिए फायदेमंद होता है जो पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त करता है। केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पेट में एसिड को जमा होने से रोकता है और अत्याधिक एसिड उत्पादन के हानिकारक प्रभावों से भी लड़ता है। केला पेट की जलन और बदहज़मी को दूर करने में मदद करता है।

गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर

पेट सम्बन्धी परेशानियों से सम्बंधित आर्टिकल गर्मी में होने वाली बदहजमी की समस्या इन 6 आसान उपायों से करें दूर को पढ़कर आपको गर्मी से पेट सम्बन्धी समस्यों से बचाव तथा उपचार में लाभ मिलेगा उपयुक्त आर्टिकल में हमने घरेलु उपाए और नुस्ख़े बताये है . आप को ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये आपका सुझाव तथा मार्गदर्शन हमेशा स्वागतयोग्य है धन्यवाद

( स्पष्टीकरण : ध्यान दे उपयुक्त जानकारी एक सामान्य जानकारी है यह किसी विशेषज्ञ द्वारा बीमारी के इलाज का विकल्प नहीं है सेवन से पहले अपने डॉक्टर  से सलाह ले अगर समस्या गंभीर है तथा लंबे समय से है तो अपने डॉक्टर संपर्क करे । )

तुलसी के ६ गजब के फायदे, उपयोग व औषधीय गुण 6 amazing benefits of Tulsi , Uses and medicinal properties

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page