मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय | Mohammad Siraj Biography in Hindi. 1 of the best Indian bowler

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography in Hindi

Table of Contents

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography in Hindi

कहते है काबिलियत और सच्ची लगन हो तो हर मंजिल आसान है| जिसका जीता जागता उदाहरण है, क्रिकेटर मोहम्मद सिराज जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों से हार न मानकर खुद को भारतीय क्रिकेट के एक सफल गेंदवाज के रूप में स्थापित किया आइये जानते है मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, | Mohammad Siraj Biography  in Hindi   में उनकी जिंदगी और करियर से जुडी जानकारियां | मोहम्मद सिराज एक भारतीय क्रिकेटर है जो एक तेज गेंदवाज की भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है |जिंदगी में आई मुसीबतों से लड़कर मोहम्मद सिराज ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी ख़ास जगह बनाई और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बने|बिभिन्न टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने वन डे किक्रेट में नंबर-1 गेंदबाज बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा|

मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography in Hindi में आइये जानते है उनके प्रारंभिक जीवन के बारे में मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ| सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक और उनकी मां शबाना बेगम एक हाउस वाइफ हैं| गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मोहम्मद सिराज के लिए क्रिकेट बनना आसान नहीं था,किन्तु उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, जिसे पूरा करने के लिए सिराज ने बहुत मेहनत की और विपरीत परिथितियों के बाबजूद अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया |

मीडिया जानकारी के अनुसार  सिराज ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था | शुरुआत में वो टेनिस की गेंद से खेलते थे|पहली बार सिराज ने लेदर की गेंद से 2015 में क्रिकेट खेला, यहाँ से उन्होंने दिग्गज खिलाड़िओ को प्रभित करना शुरू किया |पहले उन्होंने हैदराबाद की U19 टीम में जगह बनाई फिर उन्होंने सीनियर और फिर रणजी टीम में जगह बनाई| मोहम्मद सिराज को इसके लिए  काफी संघर्ष करना पड़ा|

मोहम्मद सिराज की  व्यक्तिगत जानकारी

नाम मोहम्मद सिराज
जन्म तारीख 13 मार्च 1994
जन्म स्थान हैदराबाद
शैक्षिक योग्यता 12 वीं
पिता का नाम मोहम्मद गौस
माता का नाम शबाना बेगम
भाई का नाम मोहम्मद इस्माइल
धर्म इस्लाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
संपत्ति ज्ञात नहीं

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography  in Hindi  में अब जानते ही उनके क्रिकेट करियर के बारे विस्तार से जिसमे हम जानेगे उनके घरेलु क्रिकेट , आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में

घरेलु क्रिकेट में

बिभिन्न सोर्स के प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज ने वर्ष 2015-2016 में रणजी ट्राफी में हैदराबाद की टीम से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया | हैदराबाद के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज सेलेटर की नज़र में आये तथा 2016-17 रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने 41 विकेट लिए इसके बाद वे हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने|  2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने  कर्नाटक के लिए सात मैचों में 23 विकेट लेकर  टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदवाज बने |

आईपीएल में

मोहम्मद सिराज को 2017 में सुनराइज़र हैदराबद की टीम ने 2.60 करोड़ में ख़रीदा था सुनराइज़र हैदराबाद की टीम के साथ उनका आईपीएल में पदार्पण किया था | उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा क्योंकि उन्हें केवल छह मैच ही खेलने को मिले, लेकिन उन्होंने 10 विकेट लेकर प्रभावित किया इस सीजन में सब को प्रभावित किया | हालाँकि, उनकी विशिष्ट गेंदबाजी शैली ने उनके लिए  काम किया और उन्हें अगले सीज़न में जाने का मौका दिया ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिराज की प्रतिभा को पहचाना और 2018 की नीलामी में उन्होंने सिराज को खरीदने के लिए चार अन्य फ्रेंचाइजी को हराया। सिराज ने पहले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन एक बार चुने जाने के बाद वह कोहली के पसंदीदा गेंदबाज बन गए और 11 विकेट के साथ सीजन का अंत किया और इस तरह यह उनका स्थान अगले सीजन के लिए पक्का हो गया | और आज तक अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है |

मोहम्मद सिराज का अंतराष्ट्रीय करियर

आईपीएल में सिराज की  गेंदबाजी ने बीसीसीआई सिलेक्टर्स को  प्रभावित कियाऔर वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरिज में भारत के लिए डेब्यू किया| इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उन्होंने 4 ओवर में 51 देकर 1 विकेट लिया बाद में भारत के लिए लगातार खेलते हुए उनके प्रदर्शन में निखार आता गया |

इसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना 1 day  करियर में पदार्पण किया |

2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट भी अपना पहला मैच खेला और 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 विकेट लेने का अपना रिकॉर्ड बनाया

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज से सम्बंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रशनो के उत्तर

प्रश्न :मोहम्मद सिराज कौन है?

उत्तर :मोहम्मद सिराज भारतीय  क्रिकेटर है।

प्रश्न :मोहम्मद सिराज कौन से धर्म के हैं?

उत्तर :मोहम्मद सिराज का धर्म मुस्लिम धर्म है |

 प्रश्न :मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ?

उत्तर :मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ।

प्रश्न :मोहम्मद सिराज का भाई कौन है?

उत्तर : मोहम्मद सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है |

प्रश्न :मोहम्मद सिराज कहां के रहने वाले हैं?

उत्तर : मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं।

प्रश्न : मोहम्मद सिराज के पिता क्या करते थे?

उत्तर : मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे |

प्रश्न : मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट कब खेलना शुरू किया?

उत्तर : साल 2015 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

प्रश्न :मोहम्मद सिराज का क्रिकेट में क्या रोल है?

उत्तर : मोहम्मद सिराज भारतीय टीम ने बॉलर की भूमिका में है |

https://youtu.be/ylAbysQGcH8

मोहम्मद सिराज का का जीवन परिचय |Mohammad Siraj Biography  in Hindi  में हमने जाना की किस तरह मोहम्मद सिराज ने विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद अपनी कड़ी मेहनत ,लगन और पिता के त्याग से न केवल परिवार का बल्कि देश भी नाम रोशन किया है, उनका जीवन दुसरो के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जो अपने आप को जीवन में किसी मुकाम पर देखना चाहते या अपने सपने और अपनों की उम्मीद पर खरे उतरना चाहते है |मोहम्मद सिराज से सम्वन्धित हमारा लेख आपको  कैसा लगा कृपया अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे धन्यवाद

विश्व के श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली के बारे जाने यह लेख जरूर पढ़े  : विराट कोहली का जीवन परिचय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page