क्या है HMPV वायरस, HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे करें बचाव,
अभी कोरोना महामारी से दुनिया पूरी तरह से उभर भी नहीं पाई थी की एक नई साँस सम्बन्धी बीमारी ने दस्तक दे दी इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। क्या है HMPV वायरस, HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे करें बचाव, सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों में कहा जा रहा है की चीन में यह वायरस कहर बरपा रहा है |
कहा यह भी जा रहा है की चीन के हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए है साथ ही यह दावा भी किया जा रहा की चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा HMPV वायरस से निपटने के लिए कुछ प्रोटोकॉल लागू किए हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक आपातकाल की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस खबर से पूरी दुनिया में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से डर का माहौल बना हुआ है क्योकि कोविड की शुरुआत भी इसी प्रकार के मामलो से हुई थी |बाद में इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया था |
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बारे कुछ जानकारी हम साझा कर रहे है |
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जो मुख्यरूप से सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है। मरीज को खांसी या घरघराहट हो सकती है, तथा नाक बह सकती है या गले में खराश की स्थिति भी हो सकती है। अधिकतर मामले हल्के होते हैं, किन्तु छोटे बच्चों, 65 से ज़्यादा उम्र के व्यक्तिओ और कमज़ोर इम्युनिटी अर्थात कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में गंभीर बीमारी होने का जोखिम ज़्यादा होता है।
HMPV वायरस कैसे फैलता है?
HMPV संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तथा संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से यह वायरस फैलता है।संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने और किसी ऐसी वस्तु जो वायरस से प्रभावित है को को छूने से भी यह फैल सकता है। वायरस के लक्षण संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं।
HMPV बीमारी के लक्षण क्या हैं?
HMPV बीमारी के सामान्य लक्षण सर्दी ,खासी और बुखार नाक बंद होना और सांस फूलना आदि है |किन्तु वायरस ने ज्यादा प्रभावित किया है तो निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा भी हो सकता है।
क्या HMPV कोरोना वायरस की तरह है?
दोनों वायरस अलग अलग है लेकिन दोनों के लक्षण एक जैसे है और दोनों स्वसन तंत्र को प्रभावित करते है |दोनों वायरस संक्रमित व्यक्ति या वस्तु को छूने या संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से फैलते है |
क्या HMPV बीमारी का कोई इलाज या वैक्सीन है?
इस वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है। क्योकि HMPV वायरस के कारण अभी तक ऐसी स्थिति नहीं बनी हैं कि इसके लिए कोई वैक्सीन विकसित करने की जरूरत पड़े। अभी इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज है |
HMPV वायरस से बचाव कैसे करे ?
हाथों को साबुन से धोएं
आंख, नाक, मुंह को न बार बार हाथों से न छुएं
बीमार लोगों से उचित दूरी बनाएं
खांसी-जुकाम होने पर मुंह-नाक को ढककर रखें
बीमार होने पर घर पर ही रहें
आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें
निष्कर्ष : हलाकि भारत सरकार हालातो पर नज़र रखे हुए है साथ ही कहा गया है की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं क्योकि भारत में अभी किसी भी तरह की गंभीर स्तिथि होने आशंका नहीं दिख रही |एक्सपर्ट का मानना है की यहां पर मेटान्यूमोवायरस एक नॉर्मल रेस्पिरेटरी वायरस है। इससे जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। अतः घबराने की स्थिति नहीं है |
स्पष्टीकरण : ध्यान दे उपयुक्त जानकारी एक सामान्य जानकारी है जो की विभिन्न स्रोतों से ली गई है ,यह किसी विशेषज्ञ द्वारा बीमारी के इलाज का विकल्प नहीं है किसी बीमारी अथवा संक्रमण की स्थिति में पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले अगर समस्या गंभीर है तथा लंबे समय से है तो अपने डॉक्टर संपर्क करे ।
यह भी जरुए पड़े : स्वस्थ जीवनशैली क्या है? स्वस्थ जीवनशैली के उपाए