mMamata Banerjee Oxford University Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में गुरुवार को अपने भाषण के दौरान विरोध का भारी सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों नेममता बनर्जी से बंगाल में हुई हिंसा, आरजी कर कॉलेज रेप-मर्डर केस और संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध लेकर सावन उठाये |
जबाब में ममता बनर्जी ने कहा- मामला अदालत में है और ये केस हमारे हाथ में नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।
प्रदर्शनकारी कर रहे छात्रों के शांत न होने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘यहां राजनीति मत करो, यह राजनीति का मंच नहीं है। मेरे राज्य में आकर मेरे साथ राजनीति करो।’
प्रदर्शनकारियों के हंगामे को देखते हुए ममता बनर्जी को भाषण बिच में ही रोकना पड़ा। यह विरोध स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI-UK) ने किया है। छात्र संगठन ने कहा कि हम ममता बनर्जी के झूठे दावों का विरोध कर रहे थे।
मशहूर Youtuber Sourabh Joshi ने खरीदी G-Wagon कितनी है कीमत, और क्या है इसकी विशेषता?