Honey Badger एक छोटा जानवर है जो जंगल का राजा तो नहीं पर attitude किसी जंगल के राजा से कम भी नहीं इसका आकर छोटा है पर हिम्मत बहुत बड़ी इस छोटे जानवर का नाम है हनी बेजर, जिसे हिंदी में बिज्जू भी कहते है |ये इतना निडर और खतरनाक है की किसी भी जानवर (wild animal) से भिड़ने का दमखम रखता हैं और मौका पड़ने पर उनके ऊपर भारी भी पड़ जाता हैं। हनी बेजर, लकड़बग्घे और शेर तक से टक्कर ले लेता है।
बिच्छू, अजगर और जहरीले से जहरीले सांप पर देखते ही सीधा हमला करता देता है ,नुकीले पंजे ,धारदार दाँत बेजर की असली ताकत हैं। इसके दांतों की ताकत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसके जबड़े कछुए के खोल को भी चीर सकते हैं। और यह अपने नुकीले और शक्तिशाली पंजों के साथ किसी भी जानवर को चुनौती दे सकता है। देखा जाए, तो ऐसा लगता है कि प्रकृति ने इस जानवर को लड़ने और आत्मरक्षा के लिए पूरी तरह से ढालकर भेजा है।
हनी बेजर का गुस्सा इतना तेज है की जंगल के राजा शेर से भी उलझने को तैयार रहते है |हनी बेजर की कई दिलचस्प बातें है तो चलिए शुरू करते आम तौर पर बिज्जू की तरह दिखने वाला हनी बेजर अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया और भारत में भी कंही कंही पाया जाता है ये दिखते तो प्यारे है पर इनके कारनामे ऐसे की एक जहरीले सांप को भी मिनटो में चट कर जाये |इस जीव की गिनती जंगल के सबसे बहादुर जानवरों में होती है।
और इसकी वजह है, हनी बेजर का लड़ाकू रवैया। ये एक ऐसा जीव है, जो हर साइज के जानवर से भिड़ने को तैयार रहता है।ये पंजो से अपने बिल का निर्माण करते है और यह तीन फीट तक लंबा होता है। इनके शरीर पर सिर से पूंछ तक एक चौड़ी सफेद पट्टी पाई जाती है और इसी से हनी बेजर पहचाने जाते हैं।हनी बेजर की खाल भी काफी मोटी होती है। और इसके शरीर पर सांप के जहर का असर भी नहीं होता| इनका निडरपन साहसिक स्वाभाव और गुस्सैल रवैय्या ही इनकी असली ताकत है
मध्य प्रदेश में नेशनल पार्क । 5 National Parks in Madhya Pradesh for blissful experience