लगातार दूसरी बार UK की मेयर बनने पर भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज, ने दिया इन धर्म स्थल को जीत का श्रेय

लगातार दूसरी बार UK की मेयर बनने पर भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज, ने दिया इन धर्म स्थल को जीत का श्रेय

MP News Prerna Bhardwaj became UK mayor : भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज ने दूसरी बार UK की मेयर इतिहास रच दिया और वो कर दिखाया वो जो अबतक यूके में कोई महिला नहीं कर सकी। प्रेरणा भारद्वाज ने बकिंघमशायर काउंसिल की लगातार दूसरी बार मेयर चुने जाने पर अपनी जीत का श्रेय मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों को दिया ,

इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को जीत का श्रेय दिया है। प्रेरणा ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने मां बगलामुखी से कहा था, प्लीज डिस्ट्रॉय माय शत्रु। आज मैं दूसरी बार मेयर बनी हूं। ये सब उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हुआ है।

लगातार दूसरी बार UK की मेयर बनने पर भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज, ने दिया इन धर्म स्थल को जीत का श्रेय

कराए थे बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन और अनुष्ठान

प्रेरणा का जन्म इंग्लैंड में हुआ, किन्तु उनका भारत से सम्बन्ध रखता है। उनके दादा-दादी पंजाब और नाना-नानी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। उनके माता-पिता मीडिया और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े रहे हैं।
वैसे तो प्रेरणा ने कानून की पढ़ाई केंट यूनिवर्सिटी से की है। लेकिन बैंकिंग में करियर बनाना चाहती थीं, बाद में उनका राजनीति की ओर रुझान बढ़ा और कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गईं। प्रेरणा इस साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने मध्य प्रदेश आई थीं। तब वो उज्जैन पहुंचीं और बाबा महाकाल के दर्शनकरने के बाद आगर मालवा के नलखेड़ा पहुंचकर उन्होंने मां बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन और अनुष्ठान करवाया था ।

मध्य प्रदेश के सीएम ने दी शुभकामनाएं

लगातार दूसरी बार UK की मेयर बनने पर भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज, ने दिया इन धर्म स्थल को जीत का श्रेय

मुख्यमंत्री डॉ| मोहन यादव ने प्रेरणा को बधाई देते हुए ट्वीट किया, प्रेरणा जी ने अपनी यह उपलब्धि बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित की है। यह मातृभूमि से जुड़ाव का प्रेरणादायक प्रमाण है। आप अपने सेवा कार्यों और समर्पण से भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करें, यही शुभकामनाएं हैं।

माँ बगलामुखी से क्या कहा उन्होंने ?

दूसरी बार यूके की मेयर बनीं भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज ने बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने मां बगलामुखी से कहा था- ‘डिस्ट्रॉय माय शत्रु!’

एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा ,मिलेगा इस योजना का लाभ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page