Team India announced for England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम का अगले महीने इंग्लैड के दौरे पर जाने वाली टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसके अंतर्गत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह टीम इंडिया का पहला बड़ा दौरा होगा । ऐसे में भारतीय टीम के साथ नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी BCCI ने कर दिया गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी का भर शुभमन गिल के कंधो पर दिया गया है वे 37 वे टेस्ट कप्तान होंगे 25 वर्षीय शुभमन भारतीय 5 वे युवा कप्तान है
सुदर्शन को पहली बार मिला मौका
जहाँ करूर नायर की आठ साल बाद टीम इंडिया में बापसी हुई है वही साई सुदर्शन को पहली बार टीम में मौका मिला है यशश्वी जायसवाल और
नितीश कुमार राणा अपनी जगह बरक़रार रखा पाए है इंग्लैंड दौरे में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में पेस अटैक करते नजर आएंगे। हुए उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज भी होंगे। स्पिन गेंदबाजी कुलदीप यादव और जडेजा के कंधों पर होगी ।
जानकारी के अनुसार भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।