इजराइल फिलस्तीन विवाद क्या है? कब और कैसे शुरू हुई इजराइल फिलस्तीन के बीच लड़ाई?
इजराइल और फिलस्तीन का विवाद वर्षो पुराना है , इस विवाद को सुलझाने की कई कोशिश की गई और कई समझौते भी किये गए लेकिन आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला इस लेख में हम जानेगे की इजराइल फिलस्तीन विवाद क्या है? कब और कैसे शुरू हुई इजराइल फिलस्तीन के बीच लड़ाई? इजराइल और फिलस्तीन विवाद की जड़े सालो पूरानी है |
इजराइल की स्थापना के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था जो आज तक चला आ रहा है इस विवाद में कई बार नरसंहार भी हुआ ऐसा नहीं की दूसरे देशो ने इस विवाद को खत्म कराने की कोशिश नहीं की, कई देशो द्वारा अपने स्तर पर विवाद में मध्यस्ता करके विवाद को सुलझाने की पुरजोर कोशिश की गई |साथ ही कई समझौते भी हुए किन्तु आज भी विवादित स्थिति बनी हुई है |
इजराइल फिलस्तीन विवाद क्या है?
प्रथम विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य के हार जाने के बाद जमीं का वह टुकड़ा जो फिलिस्तीन के नाम से जाना जाता था ब्रिटेन ने अपने कब्जे में ले लिया| उस समय तक इजराइल नाम का कोई देश अस्तित्व में नहीं था | यहां पर अल्पसंख्यक यहूदी और बहुसंख्यक अरब रहा करते थे| फिलिस्तीनी अरब और यहुदीओ में विवाद तब शुरू हुआ जब प्रथम विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य के कई देश टुकड़ों में बंटे गए थे। यह वही समय था जब राष्ट्रवाद की लहर सभी को एक कर रही थी।
इटली और जर्मनी राष्ट्रवाद के नाम पर एक हो रहे थे। इसका असर ये हुआ की राष्ट्रवाद की भावना यहूदी लोगों के बीच भी जगने लगी| और उन्हें भी अपने पवित्र स्थान पर पुनः जाकर बसने की इच्छा जाग्रत हुई |फिर क्या था यहुदीओ और अंतराष्ट्रीय समुदाय ने यहुदीओ के लिए फिलिस्तीन को एक राष्ट्रीय घर के तौर पर जगह देने के लिए ब्रिटेन को कहा |
यहूदी मानते थे की यह उनके पूर्वजो का घर है वही फिलिस्तीनी अरब उस जगह को फिलिस्तीनी राष्ट्र के रूप में एक अलग देश बनाना चाहते थे |इसी का परिणाम था की ब्रिटेन के द्वारा नए देश इसराइल बनाने का उन्होंने पुरजोर विरोध किया और यही से इजराइल फिलस्तीन विवाद की शुरुआत हुई जो आज तक जारी है |
इजराइल देश कैसे बना ?
ऐसा कहा जाता है की 1920 और 1940 के बिच यूरोप में यहूदियों पर कई प्रकार के जुल्म हुए, परिणाम स्वरुप यहूदियों ने वहां से निकल कर एक अलग देश की मांग की उनका मानना था कि ये फिलिस्तीन उनकी मातृभूमि और वह यहां पर अपना राष्ट्र (देश) बनाएंगे| इस कारण यहूदियों और फिलस्तीनी अरब लोगों के बीच बार हिंसा भी हुई| 1947 में संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव दिया की यहूदियों और अरबों के लिए अलग-अलग देश बनाने के लिए मतदान किया जाए| साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने ये भी कहा कि यरुशलम को एक अंतरराष्ट्रीय शहर बनाया जाएगा|
इस बात को यहूदियों ने तो स्वीकार कर लिया, मगर अरब लोगों ने इसका विरोध किया| इस वजह से इसे कभी लागू ही नहीं किया जा सका | जब ब्रिटेन ने देखा की वह इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा है तो उसने अपने आप को इससे अलग कर लिया | फिर 1948 में यहूदी नेताओं ने इजराइल के निर्माण का ऐलान कर दिया| फिलस्तीनियों ने इसका विरोध किया और इस तरह दोनों पक्षों के बीच पहले युद्ध की शुरुआत हुई| जब तक युद्धविराम लागू हुआ, तब तक इजराइल के पास एक बड़ा हिस्सा आ गया था|और इजराइल देश की स्थापना हो चुकी थी |
इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष की कहानी क्या है?
इज़राइल फिलिस्तीनी संघर्ष का प्रारब्ध मुख्य रूप से जमीन के पवित्र हिस्से पर कब्जे के संघर्ष के रूप में हुई थी। वर्ष 1948 के अरब-इज़राइल युद्ध के बाद, क्षेत्र को तीन भागों में विभाजित किया गयाः इज़राइल , वेस्ट बैंक (जॉर्डन नदी का पश्चिमी तट) और गाजा पट्टी। वर्ष 1993 में ओस्लो समझौते द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा के बाद दो देशो के गठन की रूपरेखा तैयार की गयी।
समझौते के मुख्यरूप में वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों को सीमित स्वशासन का अधिकार दिया गया और इस क्षेत्र को फिलिस्तीनी को दे दिया गया था |वेस्ट बैंक क्षेत्र ही वह भाग है जिस पर इजराइल और फिलिस्तीन दोनों ही अपना-अपना दावा करते आ रहे है । इजराइल और जॉर्डन के बीच स्थित है यह क्षेत्र । बाद में इजराइल ने अरब-इजराइली युद्ध के समय वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया और बाद में वहाँ बस्तियाँ स्थापित कर दी । तभी से दोनों देशो के बिच संघर्ष की शुरुआत हुई
यरुशलम को लेकर इजराइल और फिलिस्तीन का विवाद क्या है?
इजराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई की शुरुआत, येरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) को लेकर शुरू हुई है। ज्ञात है कि येरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) को इस्लाम धर्म को मानाने वाले अनुयायी बहुत पवित्र मानते हैं। इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए मक्का, मदीना के साथ साथ अल-अक्सा मस्जिद तीसरा सबसे पवित्र स्थान है। हालांकि अल-अक्सा मस्जिद से यहूदी और ईसाईधर्म के अनुयायी भी ताल्लुक रखते हैं।
येरुशलम वह स्थान है जिसे तीनो धर्मों (यहूदी, ईसाई और इस्लाम) के अनुयायियों द्वारा पवित्र स्थान माना जाता है। अल-अक्सा मस्जिद से शुरू हुये संघर्ष ने आगे जाकर व्यापक रूप ले लिया। वर्तमान में भी यह संघर्ष जारी है |ध्यान देने योग्य बात यह है की दोनों देशो की लड़ाई धार्मिक स्थान से शुरू होकर अपनी अस्मिता, अपनी धरती और वर्चस्व तक पहुँच गई|
हमास क्या है ?What is Hamas?
हमास एक फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन है किसका नियंत्रण गाजा पट्टी पर है। हमास ने इजराइल को पूरी तरह से तबाह करने की कसम खाई हुई है। गाजा पट्टी पर इसराइल का काफी समय तक कब्ज़ा रहा फिर 2007 के आसपास इसराइल ने यह क्षेत्र छोड़ दिया और फिलिस्तीन को इसकी राजकीय जिम्मेदारी दे दी| किन्तु हमास ने इस पर अपना कर लिया, हमास फिलिस्तीन का एक शक्तिशाली संगठन है |तब से लेकर आज तक हमास और इसराइल में कई बार संघर्ष हुआ कट्टरता और कट्टरपंथ के चलते योरोपीय संघ ,अमेरिका और इसराइल सहित कई देशो ने हमास को आतंकी संघठन घोषित किया है |
इजरायल फिलिस्तीन की भूगोलिक स्थिति क्या है?
इसराइल मिडिल ईस्ट में स्थित एक यहूदी देश है वही इसके पूर्वी क्षेत्र में वेस्ट बैंक पर फिलिस्तीन नेशनल अथॉरिटी है जो फिलिस्तींनियो की सरकार चलती है |इसराइल के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र पर स्थिति एक पट्टी है जो की गाजा स्ट्रिप या गाजा पट्टी के नाम से जानी जाती है |जो दो तरफ से इसराइल से घिरी है तथा जिसके एक तरफ भूमध्यसागर और दूसरी तरफ मिस्र की सीमा है |
वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को आमतौर पर फिलस्तीन के हिस्से के रूप में जाना जाता है| इसराइल में इसराइल की सरकार है और वेस्ट बैंक में जहाँ सरकार नियंत्रण है, वही दूसरे हिस्से जिसे गाजा पट्टी कहते है, पर सरकार का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है|गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण है |इस हिस्से पर हमास ने तख्तापलट कर 2007 से अपने नियंत्रण में रखा है तथा वहां हमास का ही शासन चलता है |वेस्ट बैंक वाले हिस्से में ही इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्म का पवित्र शहर यरुशलम स्थित है|
गाजा पट्टी क्या है ?
गाजा पट्टी इजरायल के दक्षिण-पश्चिम में इसाइल,मिस्र ,और भूमध्यसागर के बिच स्थित एक लगभग 10 किमी चौड़ी करीब ४१ से 45 किमी लम्बा क्षेत्र है| गाजा पट्टी दो तरफ इजरायल है| दक्षिण में मिस्र है| पश्चिम की दिशा में भूमध्यसागर है यह सबसे अधिक जनसँख्या घनत्व वाला क्षेत्र माना जाता है यह रहने वाले लोग फ़िलिस्तीनी हैं| रहने वालो में मूल निवासी और शरणार्थी दोनों शामिल है |
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न : इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई कितनी पुरानी है?
उत्तर : 1948 में इसराइल की स्थापन के साथ ही विवाद शुरू हो गया था ?
प्रश्न :क्या हमास आतंकवादी संगठन है?
उत्तर : हमास एक फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन है,जिसे योरोपीय संघ ,अमेरिका और इसराइल सहित कई देशो ने हमास को आतंकी संघठन घोषित किया है |
प्रश्न :फिलिस्तीन की राजधानी क्या है?
उत्तर : येरूशलम को फिलिस्तीन अपनी राजधानी मानता है |
इजराइल फिलस्तीन विवाद क्या है? कब और कैसे शुरू हुई इजराइल फिलस्तीन के बीच लड़ाई? लेख में हमने इसराइल ,फिलिस्तीन ,हमास ,गाजा पट्टी और इससे जुड़े विवाद और संघर्ष के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में जुटाने की कोशिश की तथा बिभिन्न स्त्रोतों से सटीक और उपयोगी जानकारी जुटाकर यह लेख तैयार किया गया है अगर कोई सुधार की आवश्यकता हो तो मार्गदर्शन करे और अपना सुझाव जरूर दे धन्यवाद |
यह लेख जरूर पढ़े भारत का नाम इंडिया कैसे पड़ा