Viral Video बारिश में अपनी फसल बचाने के बेबस किसान ने क्या किया देखे वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू देखे Video

Viral Video बारिश में अपनी फसल बचाने के बेबस किसान ने क्या किया देखे वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू

Maharashtra Farmer Video:  जब इंसान अपने परिवार को पालने के लिए दिन रात मेहनत करता है और वह मेहनत पानी में वह जाये तो उस इंसान पर क्या बीतेगी ऐसा ही एक मामला जहाँ एक किसान की आंखों के सामने उसकी कई महीनों की मेहनत बह रही थी और वो बेबस होकर सिर्फ देख रहा था| यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और जमकर वायरल हो रहा है| वीडियो को जिसने भी देखा वो किसान की बेबसी पर बस उसकी आंखें नम हो रही हैं|

वीडियो में बेबस किसान

वीडियो में तेज बारिश हो रही और एक बेबस किसान अपनी फसल को , इसे बचाने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन वह इससे अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है | क्योंकि तेज बहाव में फसल और उसकी मेहनत लगातार बहती जा रही है| फसल को किसी तरह बचाने की उसकी कोशिश हर किसी को भावुक कर रही है|

बाजार में फसल बेचने आया था किसान

जानकारी के अनुसार किसान मानोरा बाजार समिति में अपनी फसलों को लेकर आया था , जिसे उसने कई महानो की मेहनत से उगाया था इस उम्मीद कि अब उनकी मेहनत का फल मिलेगा और कुछ कमाई होगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था| यहां फसल को रखने की कोई ऐसी जगह नहीं थी, जहां उसे भीगने से बचाया जा सके| ऐसे में किसानों ने मूंगफली की अपनी फसल सड़क पर ही उतार दी तभी तेज बारिश होने लगी और सड़क पर रखी फसल भी उसमें बह गई
वीडियो दिखा रहा की बाकी किसान भी अलग-अलग बर्तन लेकर दौड़ रहे हैं और किसी तरह अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं| हालांकि जैसी बारिश है, उसमें उनकी ज्यादातर फसल बर्बाद हो गई|

यूजर्स की आँखें नम हो उठीं

जिस वीडियो को देखकर लोग भावुक हुए हैं, उन्होंने कहा कि इसे देख कर उनकी आँखों में आँसू भर आए। कई यूजर्स ने लिखा कि किसानों को इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंत में उन्हें कुछ भी नहीं मिलता। कुछ लोग तो सरकार से किसानों को मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page