Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने और रील बनाकर वायरल होकर पैसे कमाने के चक्कर में लोग कई बार फूहड़ता की हदे पर कर जाते है हाल में दो लड़कियों का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे लड़कियां बीच सड़क पर कम कपड़ों में डांस करते हुए रील बनाती दिखाई दे रही हैं। इन लड़कियों को इस तरह सड़क पर डांस करते हुए देख जाम की स्थिति बन गई और गाड़ियों की रफ्तार धीमीपड़ गई।
लोग पलट-पलट कर इन लड़कियों को देखते जा रहे है । सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए इन लड़कियों को इस तरह की अश्लीलता फैलाते देख यूजरस इन पर भड़क गए और वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। आपके लिए हमने यह वीडियो सोशल साइट एक्स से @ManojSh28986262 नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है। जहाँ उन्होंने बताया की वायरल वीडियो लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर उनके डांस को राहगीरों और ऑटो चालक ने रिकॉर्ड किया ! घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फिलहाल युवतियों की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस वीडियो की पुष्टि कर कार्रवाई में जुटी है !!
सोशल मीडिया #रील की #रोगी दो युवतियाँ बुधवार को बीच सड़क पर रील बनाने के लिए डांस करती नजर आईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई !!
लुधियाना के ग्यासपुरा चौक पर उनके डांस को राहगीरों और ऑटो चालक ने रिकॉर्ड किया !!
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,… pic.twitter.com/BAozClM8Z7
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 17, 2025
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। hindiwalapost.com किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।