मुंबई, 18 दिसंबर 2025:
हिंदुजा ग्रुप के दिवंगत चेयरमैन और विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति श्री गोपीचंद पी. हिंदुजा (जीपी हिंदुजा) की पुण्य स्मृति में मुंबई में एक भावपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए उद्योग जगत के दिग्गजों, विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, राजनयिक कोर के सदस्यों तथा फिल्म और कला जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रार्थना सभा का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और भावुक रहा। परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित अनेक आध्यात्मिक गुरुओं ने जीपी हिंदुजा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि मानवता, सेवा और मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होंने समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।
सभा में उपस्थित उनके परिवारजनों, करीबी मित्रों और सहयोगियों ने जीपी हिंदुजा को एक दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, संवेदनशील इंसान और प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदुजा परिवार द्वारा स्थापित मूल्यों और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने में जीपी हिंदुजा की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, नितिन मुकेश और मोहित लालवानी ने भक्ति संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने जीपी हिंदुजा के प्रिय भजनों के साथ-साथ उनके अत्यंत प्रिय मित्र स्वर्गीय राज कपूर पर फिल्माए गए गीतों की प्रस्तुति देकर सभा को भावनात्मक ऊंचाई प्रदान की। संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि ने उपस्थित सभी लोगों को गहरे भाव-विभोर कर दिया।
प्रार्थना सभा के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने जीपी हिंदुजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन उनके विराट व्यक्तित्व, मानवीय मूल्यों और समाज के प्रति उनके आजीवन समर्पण का सजीव प्रमाण बना।
