तुलसी के ६ गजब के फायदे, उपयोग व औषधीय गुण 6 amazing benefits of Tulsi , Uses and medicinal properties
वैसे तो शास्त्रों में तुलसी को बहुत ही पवित्र पौधा मन गया है , सुख समृद्धि और मंगल कामना के लिए तुलसी के पौधो की पूजा भी की जाती है। किन्तु स्वास्थ की दृष्टि से भी तुलसी के पत्ते बहुत गुणकारी है तुलसी के ६ गजब के फायदे है। इसके उपयोग व औषधीय गुण (6 amazing benefits of Tulsi , Uses and medicinal properties) हमें कई प्रकार की बिमारिओ से न केवल बचा सकती है अपितु कई बिमारिओ के ठीक होने में भी मदद कर सकती है तुलसी को पत्तो के रूप में अथवा तुलसी अर्क जो की बाजार में आसानी से उपलब्ध है के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता। सर्दी जुकाम, पाचन समस्या में तुलसी के सेवन से लाभ मिलता है ,
तथा इससे भूख बढ़ाने और रक्त शुद्धि में लाभ मिलता है तुलसी एक औषधीय पौधा है जिसमें विटामिन (Vitamin) और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर इस औषधीय पौधे को प्रत्यक्ष देवी कहा गया है क्योंकि इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य जाति के लिए दूसरी कोई नहीं है। तुलसी के धार्मिक-महत्व के कारण हर-घर आगंन में इसके पौधे लगाए जाते हैं। तुलसी की कई प्रजातियां मिलती हैं। जिनमें श्वेत व कृष्ण प्रमुख हैं। इन्हें राम तुलसी और कृष्ण तुलसी भी कहा जाता है।
तुलसी कैसे खाना चाहिए?
रात में तुलसी के चार से पांच पत्तों को अच्छी तरह धोकर एक पात्र में पानी डालकर भिगो लें. इन पत्तों को खाली पेट पानी से सेवन करे . कटोरी में बचे पानी भी पी लें. अगर आप पत्ते नहीं निगल सकते तो बाजार में तुलसी ड्राप भी उपलवब्ध अच्छी क्वालिटी का तुलसी ड्राप ही उपयोग करे तुलसी के ६ गजब के फायदे, लेने के लिए उपयोग व औषधीय गुण को अच्छी तरह समझ ले इसका उपयोग आप पत्तों में थोड़ा और पानी डालकर उबालें फिर छानकर चाय की तरह पिएं. इसके अलावा आप चाय बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. या फिर कहा जाता है कि इसे सीधे निगल लेना चाहिए यानी इसे चबाना नहीं चाहिए. तुलसी के ६ गजब के फायदे है जिसके उपयोग व औषधीय गुण जानकर आप भी अपने स्वास्थ को बेहतर बना सकते है और एक निरोगी जिवास जी सकते है
तुलसी से कौन सी बीमारी ठीक होती है? तुलसी के फायदे (Benefits of Tulsi )
एंटी-बैक्टीरियल
तुलसी के तत्व बैक्टीरिया और वायरस को कम करने में मदद करते हैं।
इम्युनिटी बूस्ट
तुलसी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करती है।
जलनरोधी
तुलसी सूजन को कम करने में मदद करती है।
श्वसन लाभ
तुलसी श्वसन समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है।
हृदय स्वास्थ्य
तुलसी हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है।
स्ट्रेस बस्टर :
तुलसी स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में मदद करती है
तुलसी के पत्ते के सम्बन्ध में पराया पूछे जानेवाले सवाल
प्रश्न : तुलसी के पत्ते से क्या क्या लाभ है?
उत्तर : तुलसी के पत्तेएंटी-बैक्टीरियल: तुलसी के तत्व बैक्टीरिया और वायरस को कम करने में मदद करते हैं।
इम्युनिटी बूस्ट: तुलसी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करती है।
जलनरोधी: तुलसी सूजन को कम करने में मदद करती है।
श्वसन लाभ : तुलसी श्वसन समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है।
हृदय स्वास्थ्य: तुलसी हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है।
प्रश्न : तुलसी के पत्ते कौन कौन सी बीमारी में काम आते हैं?
उत्तर : तुलसी के पत्ते श्वसन बीमारी ,हृदय की बीमारी को नियंत्रित कर सकते है |
प्रश्न : सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से क्या होता है?
उत्तर : सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है |
प्रश्न :तुलसी के पत्ते रोज खाने से क्या होता है?
उत्तर : तुलसी के पत्ते रोज खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है , वक्टेरिअल इन्फेक्शन को रोका जा सकता है ,स्वसन रोग में भी लाभ मिल सकता है |
प्रश्न :तुलसी के पत्ते कैसे खाएं?
उत्तर : तुलसी के पत्ते को कच्चा भी खाया जा सकता है साथ ही ,इसे चाय में डालकर या कड़ा बनाकर भी उपयोग किया जा सकता है |
प्रश्न : तुलसी के पत्ते खाने के नुकसान ?
उत्तर :ज्यादा तुलसी के पत्ते खाने से पेट में जलन पैदा हो सकती है|
स्पष्टीकरण :सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है| यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है| उपयोग से पहले अपने चिकित्सक की सलाह ले ,साथ ली किसी बीमारी के स्थिति में योग्य चिकित्सक से संपर्क करे |hindiwalapost.com किसी भी बीमारी के इलाज का दावा नहीं करता साथ ही पाठक समस्त जानकारी का उपयोग स्वविवेक से करे |
मोरिंगा गुणों खजाना ,मोरिंगा खाने के क्या फायदे हैं जानने के लिए ये पोस्ट भी पढ़े
3 thoughts on “तुलसी के ६ गजब के फायदे, उपयोग व औषधीय गुण 6 amazing benefits of Tulsi , Uses and medicinal properties”