ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर में दो दिवसीय “द्वितीय देवी शकुंतला ठकराल मेमोरियल यूथ पार्लियामेंट, 2025” का सफल आयोजन

इंदौर। ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के कानून संकाय द्वारा दो दिवसीय द्वितीय देवी शकुंतला ठकराल मेमोरियल यूथ पार्लियामेंट, 2025 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन का मुख्य विषय था “राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाना”, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सार्थक संवाद के लिए प्रेरित करना था। पूरे सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार आत्मविश्वास, विश्लेषणात्मक क्षमता और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु श्री प्रवीण ठकराल (चांसलर), श्री गौरव ठकराल एवं प्रो. (डॉ.) ध्रुव घई (प्रो-चांसलर), प्रो. (डॉ.) अमोल गोरे (वाइस चांसलर), श्रीमती सोनिया ठकराल (निदेशक, फैकल्टी ऑफ लॉ) और प्रो. (डॉ.) अंकिता निर्वाणी (प्रमुख, फैकल्टी ऑफ लॉ) उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एडवोकेट अर्चना खेर एवं एडवोकेट राजवर्धन गावडे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों से सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की वाक्पटुता, विश्लेषणात्मक सोच और लोकतांत्रिक संवाद के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार पहल तेवारे, उच्च प्रषंसा का पुरस्कार नव्या कोंडल एवम् अन्य पुरस्कार विभिन्न प्रतिभागियों को मिला। इसके अतिरिक्त कई प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम की संयोजक सुश्री सुनंदा उपाध्याय ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम लोकतांत्रिक मूल्यों, बौद्धिक संवाद और युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने वाला एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page