सूर्यपुत्र शनिदेव के बारे में प्रचलित है कि उनका गुस्सा और ग्रहदशा किसी को भी बर्बाद कर सकती है। किन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति के साथ नहीं होता है । Shani Dev : शनिदेव को खुश करने के उपाए में हम जानेगे शनि देव की कहानी क्या है ?शनि देव के 10 नाम क्या है शनिदेव क्यों नाराज होते है ? शनि देव की प्रिय राशि कौन सी है? आदी के बारे में।
शनिदेव केवल उन्हीं व्यक्तिओं को परेशान करते हैं, जिनके कर्म अच्छे नहीं होते। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता हैं। यही वजह है कि भगवान शिव ने शनिदेव को नवग्रहों में न्यायाधीश का काम सौंपा है। शनि देव की पूजा करने वालों पर भगवान शनि की विशेष कृपा होती है. शनि जयंती शनि देव के जन्मोत्सव पर मनाई जाती है ।
शनि देव की कहानी क्या है ?
Shani Dev : शनिदेव को खुश करने के उपाए में हम सबसे पहले जानेगे शनि देव की कहानी क्या है? धार्मिक ग्रंथो और पौराणिक कथाओं अनुसार शनि महाराज भगवान सूर्य और उनकी दूसरी पत्नी छाया के पुत्र हैं। बताया कहा जाता है कि एक समये गुस्से में सूर्यदेव ने अपने ही पुत्र शनि को शाप देकर उनके घर को जला दिया था। इसके बाद सूर्य को मनाने के लिए शनि ने काले तिल से अपने पिता सूर्य की पूजा की तो वह प्रसन्न हुए।
शनि देव के 10 नाम क्या है
- कोणस्थ,
- पिंगल,
- बभ्रु,
- कृष्ण,
- रौद्रान्तक,
- यम,
- सौरि,
- शनैश्चर,
- मंद और
- पिप्पलाद.
हनुमान जी से डरते हैं शनि देव
Shani Dev : शनिदेव को खुश करने के उपाए में हम शनिदेव को खुश करने के उपाए के साथ ये भी जानना जरुरी है की शनि देव डरते किससे है ? शनि देव को जिनसे डर लगता है उनमें एक नाम तो हनुमान जी का है। कहते हैं हनुमानजी के दर्शन और उनकी भक्ति करने से शनि के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं और हनुमान जी के भक्तों को शनिदेव परेशान नहीं करते
शनि देव की प्रिय राशि कौन सी है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि दो राशियों के स्वामी हैं। मकर और कुंभ राशि के स्वामी है। इसलिए शनिदेव को ये दो राशियां प्रिय है।
शनिदेव क्यों नाराज होते है ?
शनिदेव इन 6 तरह के लोगो से नाराज होते है
गरीबो को सतानेवाले
बच्चो के सतानेवाले
बुजुर्गो के सतानेवाले
बेजुबान जानवरो को सतानेवाले
छल और कपट करनेवाले
बुरी सोच और बुरी लतवाले
शनिदेव को खुश करने के उपाए क्या है ?
काले वस्त्र पहनें
शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनना चाहिए. क्योंकि शनिदेव को काले वस्त्र प्रिय है. मान्यता है कि शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.
पीपल की पूजा करें
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा शाम के समय दीया भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा हमेशा मिलती है.
शनिवार के दिन करें कुत्ते की सेवा
मान्यता है कि शनिवार के दिन कुत्ते की सेवा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनिवार के दिन काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए.
घर में जलाएं लोबान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को लोबान बहुत प्रिय है. इसलिए शनिवार की रात्रि में घर में लोबान जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती हैं.
सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शनिवार के दिन शाम के समय शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल के कुछ दाने अवश्य डालें. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
शनि देव का मंत्र क्या है ?
सामान्य मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नमः। शनि महामंत्र- ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
शनि देव जी की आरती
जय जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी |
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी ||
जय जय जय शनि देव ||
श्याम अंग वक्र दृष्टि चतुर्भुजा धारी |
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ||
जय जय जय शनि देव ||
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी |
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ||
जय जय जय शनि देव ||
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी |
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ||
जय जय जय शनि देव ||
देव दनुज ऋषि मुनी सुमीरत नर नारी |
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण है तुम्हारी ||
जय जय जय शनि देव ||
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तिओ की कुंडली में शनिदेव शुभ होते हैं या फिर शनिदेव उसके कर्मों से प्रसन्न होते हैं वे उसके जीवन में सुख और सौभाग्य भर देते हैं। व्यक्ति को नौकरी और बिजनेस में अच्छी सफलता और सुख शांति हासिल करता है। समाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है।
Shani Dev : शनिदेव को खुश करने के उपाए में हमने जितनी जानकारी हमने उपलब्ध कराई वह धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारिओं के आधार पर है हमारा प्रयास आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये और हो सके तो हमें अपने सुझाव भी दे ताकि हम और बेहतर कर सके।